आइए जानते है what is Number System in Hindi, नंबर सिस्टम क्या है, Types of number system, नंबर सिस्टम कितने प्रकार के होते है। कंप्यूटर एक electronic machine है। यह केवल मशीनी भाषा को समझता है, और यदि आप मशीनी भाषा को सीखना चाहते है, तो आपको पहले Number System का ज्ञान होना जरुरी है।
Contents
What is Number system in Hindi – नंबर सिस्टम क्या है?
Number system एक प्रकार का values का set होता है, जोकि एक मात्रा को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
हम अपने दैनिक जीवन में इन number का उपयोग करते है, जिन्हें दशमलव संख्या (decimal numbers) 0-9 माना जाता है।
What is Number system in computer?
कंप्यूटर में Number System का मतलब numbers का set होता है। यह अगल-अगल प्रकार के data का प्रतिनिधित्व करता है।
जिस प्रकार आप और हम बात करने के लिए भाषा का प्रयोग करते है। उसी प्रकार कंप्यूटर की भी एक भाषा होती है, कंप्यूटर केवल numeric भाषा का उपयोग करता है।
फिर वह कोई भी character, number या symbol हो उसे कंप्यूटर number की भाषा में ही समझते है।
जब हम कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का डाटा भेजते है, तो language translator उसे binary language (0, 1) में convert करता है।
Language translator एक system software है। जोकि कंप्यूटर में मौजूद होता है।
Types of Number system in Hindi
यह संख्या प्रणाली चार प्रकार की होती है-
- Binary number system
- Octal number system
- Decimal number system
- Hexadecimal number system
Binary number system
Binary number system का आधार-2 होता है, क्योंकि यह दो ‘0’ और ‘1’ नंबर से ,,मिलकर बनता है। इसमें जब ‘0’ होता है, तो यह बिजली के बहाव को स्वीकृति नहीं देता है और जब ‘1’ होता है, तो यह बिजली के बहाव स्वीकृति देता है।
इसमें single binary number (0, 1) एक Bit कहते है, चार Bits (1001) को nibble कहते है, और आठ bits (11001010) को byte कहते है।
Example – (1011)2, (1100)2, (0001)2, (0010)2
Octal number system
Octal number system का आधार-8 होता है, इसमें 0-7 (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7) तक नंबर होते है। यह Binary number system के तीन bits से (23 = 8) से बना होता है।
बाइनरी नंबर के तीन बिट्स की मदद से किसी भी octal संख्या को binary संख्या में बदला जा सकता है।
Example – (123)8, (5461)8, (2311)8, (5644)8
Decimal number system
Decimal number system में 0-9 (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9) तक अंक आते है। इसलिए इसका आधार-10 होता है। इसकी minimum value 0 और maximum value 9 होती है।
इन numbers का उपयोग हम अपने कार्य में बहुत अधिक करते है। यह नंबर सिस्टम किसी numeric value का प्रतिनिधित्व करता है।
Example – (5×1000) + (2×100) + (3×10) + (1×1)
(5×103) + (2×102) + (3×101) + (1×100)
5000 + 200 + 30 + 1
(5231)10
Hexadecimal number system
Hexadecimal number system में 0-15 तक नंबर होते है, जैस की (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A, B, C, D, E, F) लेकिन इसमें 10-15 की जगह A-F alphabets उपयोग किये जाते है।
जैसे की 10-A, 11-B, 12-C, 13-D, 14-E, 15-F, इसमें 16 digit होते है इसका आधार-16 होता है।
इसे alphanumeric system भी कहा जाता है क्योंकि यह संख्यात्मक अंकों के साथ-साथ अक्षर दोनों का उपयोग करता है।
Binary number system के four bits (24=16) का उपयोग करके hexadecimal number को binary number में बदला जा सकता है।
Example – (435A)16, (FD63)16, (ACD)16, (11FC)16
आपने जाना –
Tutorial in Hindi में आपने जाना की नंबर सिस्टम क्या है? What is Number System in Hindi, What is Number system in computer, Types of number system in Hindi में Binary number system, Octal number system, Decimal number system और Hexadecimal number system के बारे में, हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए और आगे भी technical information प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट TutorialinHindi.in को subscribe करें और इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
What is Kernel in Linux (लिनक्स में कर्नल क्या है?)
Number system in English