What is Google Bard? Google Bard क्या है? कैसे काम करता है?

What is Google Bard

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने अपना AI chatbot ‘Bard’ को launch किया है। यह Google की Artificial Intelligence पर आधारित tool है, जो commonly एक AI ChatBot के रूप में काम करेगा। Google Bard गूगल के ‘Language Model for Dialogue Application’ मतलब LaMDA technology पर based है। 

Google Bard एक ऐसी chatbot प्रणाली है जो Artificial Intelligence (AI) और Natural language Processing (NLP) का use करता है और लोगों द्वारा पूछे गए questions का accuracy के साथ जवाब देता है।

इस experimental conversational AI service को company द्वारा आवश्यक feedback प्राप्त करने के लिए फिलहाल कुछ users के लिए जारी किया गया है। Google का कहना है कि इसकी testing ख़त्म हो जाने के बाद इसे सार्वजनिक रूप से सभी users के लिए release कर दिया जाएगा।

इस article में आप Google Bard से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Google Bard क्या है? कैसे काम करता है? और यह ChatGPT से कैसे अलग है? इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे।

Google Bard से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

नामGoogle Bard
कब introduce हुआFebruary 2023
कब launch हुआMarch 2023  
CompanyGoogle
घोषणा किसने कीGoogle and Alphabet CEO Sundar Pichai

Google Bard क्या हैं? (What is Google Bard?)

Bard, google की एक artificial intelligence आधारित online chatbot service है, यह service अधिक सटीक खोज परिणाम प्रदान करने के लिए design की गई है। जो कि LaMDA technology पर आधारित है। LaMDA का fullform- ‘Language Model for Dialogue Applications’ हैं।

Google का Bard AI Chatbot एक conversational AI experimental chatbot है, जो अपने काम में बेहतर होने के लिए मनुष्यों के साथ बातचीत के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता है। यह Language Model for Dialogue Applications (LaMDA) द्वारा संचालित next generation language और conversational capabilities पर आधारित है।

Google का Bard AI Chatbot इंटरनेट पर मौजूद data का इस्तेमाल करके नए संशोधित और उच्च गुणवत्ता के उत्तर देता हैं। साथ ही साथ यह आपको जटिल से जटिल विषयों को समझाने की कोशिश आसानी से करता हैं। Google के CEO Sundar Pichai का कहना है कि इस AI Chatbot के जरिए 9 साल का बच्चा भी NASA द्वारा की गई खोजों को Bard AI की सहायता से सरल से सरल भाषा मै समझ सकता है।

Bard का मतलब क्या होता है (What is the Meaning of Bard)

Google company ने user के सवालों के सही और सटीक जवाब देने के लिए अपने AI chatbot को developed किया है और इसका नाम Google Bard रखा गया है। Bard (बार्ड) का अर्थ होता है पेशेवर कहानीकार या कवि। मतलब की यह एक तरह का professional story teller होता है जो अलग-अलग तरह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है, इसलिए इसका नाम Google AI Bard रखा गया है।

क्या है LaMDA?

LaMDA का fullform ‘Language Model for Dialogue Applications’ हैं। यह एक language application है, जिसको google ने ही developed किया है। Google LaMDA Chatbot model आपके शब्दों को पढ़कर उन्हें समझता है और फिर उसी के अनुसार आपके सवालों पर प्रतिक्रिया देता है।

2017 की Neural Network Architecture Transformer system पर आधारित LaMDA model के द्वारा ही Google AI Bard को तैयार किया गया है। इसके मुताबिक यह model इंसानों की आवाज को सुनता है और उसी के मुताबिक अपनी प्रतिक्रिया देता है। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी व्यक्ति जब उसके सामने बात करता है तो वह उसकी आवाज को सुनता है और फिर उसका जवाब देता है।

इसे हम उदाहरण से समझते है, जब आप Google Assistant पर ‘Ok Google’ बोलकर कोई भी प्रश्न पूछते हैं, तो आपको तुरंत ही जवाब मिल जाता है। मतलब Google के पास अरबों की संख्या में जानकारियां हैं, जिन्हें वह आपके समाने एक conversational tone में Assistant की मदद से पेश करता है। यह पूरा Model LaMDA पर ही आधारित है और Google Bard भी LaMDA technology पर काम करता हैं। 

What is Google Bard

Google Bard कैसे काम करता हैं? (How does Google Bard work?)

Google का Bard हो या कोई भी AI chatbot हो, ये सभी GPT (Generative Pre-Trained Transformer) text generation deep learning model पर काम करते हैं। Generative Pre-Trained Transformer (GPT) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) algorithm है जो audio, code, images और text generate कर सकता है।

फिलहाल Google Bard का अभी केवल tester version ही निकाला गया है, इस कारण इसे किसी को भी access करने की permission नहीं दी गई है। आप इसमें अभी Sign Up नहीं कर सकते हैं क्योकि अभी यह केवल चयनित test members के लिए ही उपलब्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार इसकी testing की जा रही है, और testing पूरी हो जाने के बाद इसे market में उतारा जाएगा।

Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे? (How to use Google Bard?)

Google ने अभी तक Bard को रोल आउट नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। फिलाल आप इसकी website पर जा कर Join the waitlist option पर click कर सकते हैं, जिससे की आपको आने वाले कुछ हफ्तों मै google bard को इस्तेमाल करने का early access मिल सकता हैं। 

आप निम्नलिखित steps की सहायता से Google Bard का early access प्राप्त कर सकते है-

  1. सबसे पहले आप अपने mobile या computer में Google होमपेज पर जाए या Google ऐप खोलें।
  2. अब आप search bar में https://bard.google.com/ टाइप करें और फिर enter key press करें। Google Bard website open हो जाएगी। 
  3. इसके बाद आप Join waitlist option को select करें। 
  4. यदि आवश्यक हो, तो अपने व्यक्तिगत Google खाते में sign in करें।
  5. उसके बाद Yes, I’m in option पर click करें। 
  6. इसके बाद आपको यह popup display होगा – ‘We’ll add you to the waitlist and send an email notification when you get access to Bard’. इसका मतलब यह हुआ कि जब भी Bard को इस्तेमाल के लिए launch किया जायेगा, Google आपको पहले ही email द्वारा notification भेज देगा, जिससे की आप Bard को early access कर सकते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी Google Bard के इस्तेमाल के लिए Sign-up की service केवल अमेरिका (USA) और ब्रिटेन (UK) के लिए ही कि गई है, लेकिन company का कहना है कि इसे जल्द ही दूसरे देशों के लोगों के लिए भी launch कर दिया जायेगा।

Google Bard और ChatGPT के बीच अंतर (Difference between Google Bard and ChatGPT)

अनुभवी विशेषज्ञ के अनुसार Google का Bard और ChatGpt मे निम्नलिखित अंतर है-

  • Google का Bard और ChatGPT दोनों ही Artificial Intelligence technology पर आधारित है, लेकिन ChatGpt केवल उन्हीं सवालों के जवाब दे सकता है जिसकी जानकारियां उस पर feed अथवा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन Google के Bard के मामले में ऐसा नहीं है क्योंकि यह आपको सारी जानकारियां internet पर मौजूद latest data के अनुसार प्रदान करता है।
  • ChatGPT के पास केवल सितम्बर 2021 तक की जानकारियाँ उपलब्ध हैं। जबकि Google का Bard Chatbot सभी up-to-date जानकारियां internet से एकत्रित करने में सक्षम है। 
  • ChatGPT कठिन से कठिन सवालों को आसान शब्दो मे हमें समझा सकता हैं, लेकिन इसके पास वास्तविक समय की जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। जबकि Google का Bard अपने google search engine के माध्यम से वास्तविक समय की जानकारियां जुटाकर नए और संशोधित जवाब प्रस्तुत कर सकता है।
  • Creativity के मामले मे भी Google Bard, ChatGPT से ज्यादा बेहतर हैं। जिस तरह की creativity आपको ChatGPT पर देखने को मिलती है, आपको उससे बेहतर creativity Google Bard पर दिखाई देगी।
  • सबसे अहम बात कि Google की लगभग सभी सेवाएं मुफ्त होती हैं, Google Bard भी उम्मीद है कि मुफ्त ही होगी । लेकिन ChatGPT ने हाल ही में $20/Month का subscription plan add किया है। इसलिए ज्यादातर लोग भविष्य में Google Bard को ही इस्तेमाल करेंगे ।

क्या Google Bard के आने से ChatGPT पर प्रभाव पड़ेगा?

Google के नए AI chatbot Bard को ChatGPT की टक्कर में लाया गया है। Google का कहना है कि Bard को बड़े language model की intelligence, power, sensitivity, और creativity के combination से लैस किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं Bard को ऐसे develop किया जा रहा है कि यह users के feedback और internet पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर self-improve करेगा।

भले ही शुरू में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ChatGPT आने वाले समय में Google search engine की जरूरत खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्‍योंकि Google की सबसे बड़ी ताकत internet पर खोज करने की क्षमता और Google पर लोगों का भरोसा है।

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में Google Bard के पास ऐसी सुविधा या खासियत होगी कि जब वह internet पर उपलब्ध data में किसी सवाल का जवाब नहीं खोज पाएगा तो वह उस पर नया जवाब या एक नई प्रतिक्रिया पेश कर सकेगा। यह प्रतिक्रियाएं users के location के अनुसार अलग-अलग राय प्रस्तुत करेंगी। 

तो हम यह कह सकते है कि आने वाले समय मे हमे Google Bard का प्रभाव ChatGPT पर देखने को मिल सकता हैं।

आपने जाना

आज के इस article मे हमने जाना की Google Bard क्या है? हमने आपको Google Bard के बारे में सारी जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share जरूर करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

1 thought on “What is Google Bard? Google Bard क्या है? कैसे काम करता है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top