इस Article के जरिए हम जानेंगे कि Chat GPT क्या है? (What is chat GPT) Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के द्वारा संचालित चैटबोट (chat bot) है।
आपको बता दें कि Chat GPT नवंबर 2022 में शुरू हुआ था और तब से ही Chat GPT लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। यह अन्य चैटबोट्स की तुलना में बहुत ही अलग है, यह लोगों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का बहुत हद तक सही उत्तर देता है।
अगर आप भी Chat GPT के बारे मे जानने को लेकर उत्साहित हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
अगर आप यह article अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको Chat GPT से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
तो चलिए बिना किसी देरी के article को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Chat GPT क्या है?
आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी।
Contents
Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT)
Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबोट है, इसे Artificial Intelligence (AI) रिसर्च कंपनी OpenAi ने develop किया है, वहीं GPT का full form Generative Pre-trained Transformer है।
Users के द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने के लिए यह चैटबोट Gpt-3.5 नाम के भाषा मॉडल और मशीन लर्निंग का प्रयोग करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित इस चैटबोट की सहायता से आप कई तरह के कामों को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए इसके जरिए आप Video Script लिख सकते हैं,
holiday के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं,
इसके जरिए आप अपने किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि वह लगभग सभी कामों को इंसानों से भी तेज कर रहा है।
Chat GPT का उपयोग कैसे करें? (How to use Chat GPT)
अगर आप Chat GPT का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को step by step follow करना होगा, उसके बाद ही आप अच्छे से Chat GPT का प्रयोग करना सीख पाएंगे, Chat GPT को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
Step-1. सबसे पहले आपको अपने browser में चले जाना है और उसके बाद type / search करना है “Open Ai”
या आप https://openai.com/ वेबसाइट को open कर सकते हैं अब आपके सामने open Ai website खुल जाएगी।
Step-2. यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, यहां आपको Chat GPT के विकल्प को select कर लेना है।
Step-3. उसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जहां आप Chat GPT के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं, यहां पर आपको एक option भी दिखाई देगा Try Chat GPT, आपको इसी option को select कर लेना है।
Step-4. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको Login कर लेना है और अगर आप एक नए user हैं तो आपको Sign Up के option को select करना होगा।
Step-5. Chat GPT के page में login होने के बाद आपके सामने Chat box आ जाएगा, यहां पर आप अपने किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं, आपको बस अपने सवाल को Chat box में type करके enter के button पर click करना होता है।
Step-6. जैसे ही आप Enter पर click करते हैं Chat GPT tool screen पर आपके सामने जवाब को टाइप करता है जो की बिलकुल सामान्य chat की तरह दिखाई देता है
अगर आपके पास कोई ऐसा HTML Code है जिसका कुछ प्रतिशत हिस्सा गायब हो गया है और वह सही से काम नहीं कर रहा है तो आप Chat GPT की सहायता से उस गायब हुए हिस्से को ढूंढ सकते हैं, आपके पास HTML Code का जो भी हिस्सा है
उसे Chat GPT tool के search box में दर्ज करके Enter करना होता है।
अब उस HTML code का जो भी हिस्सा गायब हुआ था या उस code में जो भी खराबी थी उसे ठीक करके Chat GPT आपके सामने एक नया HTML Code प्रदर्शित कर देता है और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से उस code को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके द्वारा दर्ज किए गए code का गायब या खराब पड़े हिस्से को Chat GPT Tool पता नहीं लगा पा रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि
Chat GPT tool में ऐसे code नहीं डाले गए हैं जो आपके दर्ज किए गए प्रश्न का उत्तर ढूंढ सकें।
Chat GPT के फायदे (Advantages of Chat GPT)
Chat GPT के बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है-
- Chat GPT आपको विभिन्न विषयों पर detail मे जानकारी प्रदान कर सकता है। यह आपको अलग-अलग विषयों पर जानकारी देने में सक्षम है जो आपको नए विषयों को समझने में मदद करता है।
- आप Chat GPT tool का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से Coding सीख सकते हैं, क्योंकि coding करते वक्त आपसे कुछ गलती हो जाती है तो Chat GPT उसे check करके ठीक कर देता है।
- आप Chat GPT tool की सहायता से plain text को HTML code में बदल सकते हैं, अगर आप किसी paragraph को HTML code में बदलना चाहते हैं तो आपको बस उस paragraph को copy करके enter के option पर click करना होता है और उसके बाद Chat GPT tool उस paragraph को HTML code में बदल देगा और इस प्रक्रिया को करने में Chat GPT tool न के बराबर समय लगाता है।
- फिलहाल Chat GPT tool को प्रयोग करना बिल्कुल free है, ऐसे में आप अपने किसी भी प्रश्न का जवाब Chat GPT tool के जरिए बिल्कुल मुफ्त में ढूंढ सकते हैं।
- Chat GPT tool आपके किसी भी प्रश्न का जवाब खोजने के लिए न के बराबर समय लेता है, यह आपके प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सटीक देता है।
- ChatGPT आपके सवालों का उत्तर हिंदी में दे सकता है जो आपको समझने में आसानी प्रदान करता है। आप अपनी मातृभाषा में आसानी से समझ सकते हैं जिससे आपके लिए समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Chat GPT के नुकसान (Disadvantages of Chat GPT)
जैसे ही Chat GPT की शुरुआत हुई यह लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया, यह उन प्रश्नों के उत्तर सही से दे रहा था जो आपको गूगल पर नहीं मिल पा रहे थे या आपको गूगल पर उन प्रश्नों के जवाब ढूंढने में बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही थी।
यह आपके पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बिल्कुल सही से दे सकता है लेकिन इसके साथ-साथ आपको Chat GPT के बहुत सारे नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हमने नीचे चर्चा की है-
- Chat GPT उन लोगों के लिए बहुत ही बड़ा खतरा है जो Blogger हैं, जो लोग प्रतिदिन blog post करते हैं उन लोगों का Chat GPT के आने से सबसे अधिक नुकसान हुआ है, और आने वाले समय में तो Chat GPT लोगों के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होने वाला है।
- मान लीजिए कि आप किसी प्रश्न का जवाब ढूंढने के लिए google पर गए हैं और वह जवाब आपको नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे में अगर आप Chat GPT tool का प्रयोग करें तो वह जवाब आपके सामने screen पर तुरंत प्रदर्शित कर दिया जाता है, ऐसे में Chat GPT tool खुद Google के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है।
- Educational वेबसाइट को भी chat GPT tool से खतरा साबित हो सकता है क्योंकि बच्चे Chat GPT tool का प्रयोग करके अपनी query को दूर कर सकते हैं।
- पढ़ाई के क्षेत्र में Chat GPT tool सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि Chat GPT आपके सवालों के ऐसे जवाब बनाकर पेश करता है जिनका शिक्षक पता नहीं लगा पाता है कि वह आपके द्वारा लिखा गया है या फिर किसी की copy किया गया है।
- Chat GPT में अक्सर व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग किया जाता है जो निजता की समस्याओं का कारण बनता है।
- Chat GPT केवल उन तकनीकों का उपयोग कर सकता है जिन्हें यह पहचानता है। इसलिए, अगर यह किसी टेक्नोलॉजी को पहचान नहीं सकता है, तो इसकी सफलता में कमी हो सकती है।
- Chat GPT में आपके messages की privacy की समस्या हो सकती है। जब आप किसी से chat करते हैं, तो आपके messages इंटरनेट के माध्यम से जाते हैं, जिससे हैक होने का खतरा होता है।
- Chat GPT tool प्रयोग करने में काफी महंगे साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्हें समय-समय पर update करना पड़ता है और Chat GPT का Upgrade to Plus version तक़रीबन 1600 से 2000 रुपये प्रति month हैं।
आने वाले समय में देखना मजेदार रहेगा कि Chat GPT लोगों के बीच कितना अधिक लोकप्रिय हो पाता है और क्या यह आपके सभी प्रश्नों के जवाब सही से दे भी पाता है या नहीं, समय के साथ-साथ ही Chat GPT को समझा जा सकता है।
क्या ChatGPT से गूगल को कोई नुकसान है?
गूगल एक बहुत ही अच्छा सर्च इंजिन है जिस पर हम जब भी कुछ सर्च करते है तो गूगल हमें इंटरनेट की मदद से बेस्ट रिजल्ट देता है और फिर हम अपनी जरुरत के अनुसार text, video, image, graph और भी कई तरह के मीडिया सोर्स से इनफार्मेशन देता है।
लेकिन Chat GPT एक chat based Bott है जोकि उसमे रिकॉर्ड इनफार्मेशन के आधार पर हमें best answer chating यानि only text जे रूप में रिजल्ट देता है।
दोनों का उद्देश्य और उपयोग अलग अलग है।
इसका मतलब की Chat GPT, Google को नहीं मार सकता।
हाँ ये जरूर है की कुछ यूजर, अपनी जरुरत के अनुसार Chat GPTको भी उपयोग करेंगे।
इससे Google पर यूजर की संख्या कुछ कम हो सकती है लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए की गूगल के पास केवल सर्च इंजिन नहीं है ।
बल्कि Googleका पूरा Eco system है जिसमें world class product हैं जैसे –
Gmail
Google Drive
Google Map
YouTube
Google Calendar
Google Sheet, Docs, Slide etc.
आपने जाना
इस Article के जरिए हमने जाना कि, What is chat GPT? (Chat GPT क्या है) इसके प्रयोग, फायदे एवं नुकसान कि पूरी जानकारी,
Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एक ऐसा tool है जो आपके सभी प्रश्नों का सटीक जवाब लिखित रूप में पेश करता है।
यदि आपको हमारा यह article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें भी Chat GPT का मतलब समझ में आ जाए और वह भी Chat GPT का प्रयोग अच्छे से कर सकें।
Haa