What is Chat Gpt-4? ChatGpt-4 के नए Features use कैसे करें?

What-is-ChatGpt-4

आज के इस article के जरिए हम जानेंगे कि What is Chat Gpt-4? जैसा की आप जानते ही है की OpenAI ने November 30, 2022 को Artificial Intelligence Based Program Chat GPT को launch किया था, अब इसी को और अधिक enhanced करके artificial intelligence company OpenAI ने 14 march, 2023 को Chat GPT का एक नया multi model version launch किया है जिसका नाम ‘GPT-4’ है।

OpenAI का कहना है कि GPT-4, Chat GPT से कई गुना रचनात्मक और सटीक जवाब देने मे सक्षम हैं।अगर आप यह article अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको GPT-4 से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के article को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि GPT-4 क्या है? GPT-4 के नए features, GPT-4 का use कैसे करें? GPT-4, Chat GPT से कैसे अलग है?

Chat GPT-4 क्या है? (What is Chat Gpt-4)

Chat GPT-4 एक artificial intelligence chatbot है। यह पहले से मौजूद Chat GPT का सबसे बेहतर और advanced version है, जो सुरक्षित और बहुत useful responses generates करता है। GPT-4 का पूरा नाम Generative Pre-trained Transformer-4 हैं। GPT-4 artificial intelligence technology का एक ऐसा multi model version है, जो Open AI Chat Gpt के पुराने version (ChatGPT3.5) से ज्यादा सटीक, रचनात्मक और भरोसेमंद है। 

OpenAI के मुताबिक GPT-4 कई मामलों में इंसानों की तरह सवालों का जवाब दे सकता है। अपने advanced features की वजह से यह कठिन सवालों का भी आसानी से जवाब दे सकता है।

यह केवल text तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह Image को भी input के तौर पर स्वीकार कर सकता है। यह difficult problems को अधिक सटीकता के साथ हल कर सकता है। Artificial intelligence technology का यह नया model 25,000 से भी अधिक शब्दों को generate करने में सक्षम है।

Chat GPT-4 के नए features/advantages (New features of GPT-4)

GPT-4 artificial intelligence का एक बड़ा और powerful multi model है, जिसमें कुछ नए और बेहतरीन features शामिल किए गए हैं। तो चलिए उन्हें विस्तार से जान लेते हैं।

  • Creativity (रचनात्मकता)- GPT-4 पहले से कहीं अधिक creative (रचनात्मक) और collaborative (सहयोगी) है। यह creative और technical writing कार्यों को edit और regenerate कर सकता है, जैसे कि composing songs (गाने बनाना), writing screenplays (पटकथा लिखना) या users का writing styles सीखना।
  • Visual input- GPT-4 text के साथ -साथ images को भी input के रूप में स्वीकार कर सकता है और उसका classification, analysis या captions generate कर के दे सकता है। इस नए features का इस्तेमाल करके किसी भी लिखित image में क्या लिखा है उसे समझा जा सकता है, मात्र किसी भी statics के chart को देखकर उसकी गणना की जा सकती है। 

यह visual input का इस्तेमाल करके फ्रिज में रखी हुई सामग्रियों से नई रेसिपी तैयार करने का सुझाव भी दे सकता है। मतलब की GPT-4 मात्र फ्रिज में रखे गए items को देखकर आप को बता देगा की आप खाने में क्या-क्या बना सकते है।

  • Longer context (लंबा प्रसंग)- GPT-4 text के 25,000 से अधिक शब्दों को generate करने में सक्षम है, जो लंबे समय तक content creation, extended conversations, document search और analysis जैसे मामलों को उपयोग करने की अनुमति देता है।
  • For Medical uses (चिकित्सा उपयोग के लिए)- GPT-4 कई बीमारियों के लिए इलाज और दवाईयां भी बता सकता है। एक report में यह दावा किया गया है कि GPT-4 बीमारी से संबंधित दवा और इलाज दोनों के बारे में बता सकता है। केवल इतना ही नहीं, यह शरीर पर पड़ने वाले दवा के प्रभाव की व्याख्या भी कर सकता है।  
  • Articles या research papers को short में समझाना- आज के समय में लोगों के पास समय का अभाव है, ऐसे में किसी newspaper के लंबे articles या research paper को GPT-4 short में समझा सकता है। यह लंबे articles या research papers को आदमी की तरह समझ सकता है।
  • Multilingual (बहुभाषी)- GPT-4 के साथ, OpenAI बड़े भाषा मॉडल की क्षमताओं को अपनाता है। OpenAI का दावा है कि GPT-4, 26 भाषाओं में बड़े सटीकता के साथ हजारों बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम है। इसमें – इंग्लिश, इटेलियन, जर्मन, फ्रेंच, उर्दू, बंगाली, नेपाली, मराठी और तेलुगु इत्यादि भाषा भी शामिल है।
What-is-ChatGpt-4

Chat Gpt-4 का use कैसे करें? (How to use Chat GPT-4)

Chat GPT की तरह ही Chat GPT-4 को भी access किया जा सकता है, इसके लिए आपको OpenAI की website https://openai.com/ पर ही जाना है, पर GPT-4 का यह version केवल paid users के लिए ही उपलब्ध है। मतलब की इसे access करने के लिए आपके पास ChatGPT Plus membership होनी चाहिए।

अगर आप GPT-4 के इन नए features का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 20$ चुका कर GPT-4 की membership लेनी होगी।

Chat GPT-4, Chat GPT से कैसे अलग है? (Chat GPT vs Chat GPT-4)

  • कई users का कहना है कि Chat GPT का नया version ‘GPT-4’, Chat GPT के पुराने version ‘GPT-3.5’ से ज्यादा सटीक जवाब देता है। यानी कि Chat GPT का यह multi model version, Chat GPT के पुराने version से ज्यादा भरोसेमंद है।
  • Chat GPT का पुराना version केवल 3,000 शब्दों तक ही creative response देने में सक्षम था। जबकि artificial intelligence technology का यह नया model ‘GPT-4’, 25,000 से भी अधिक शब्दों को generate करने में सक्षम है।
  • Chat GPT के पुराने versions केवल text को input के तौर पर स्वीकार करने में सक्षम थे। पर GPT-4 कि बात करे, तो इस नए version में text के साथ image को भी input के तौर पर स्वीकार करने की सुविधा दी गई है।
  • Chat GPT के पुराने versions कई बार सवालों के गलत जवाब दे देते है। लेकिन अगर बात की जाए GPT-4 की तो इस नए version में गलत जवाब की गुंजाइश बेहद कम है। मतलब की GPT-4 की accuracy (सटीकता) पुराने ChatGPT से कई गुना बेहतर है।  
  • GPT-4 अपने पुराने version GPT-3.5 की तुलना में 80% ज्यादा response करता है। इसके अलावा 40 प्रतिशत अधिक factual response देने का काम करता है।
  • GPT-4 अधिक बहुभाषी (multilingual) है और OpenAI ने demonstrate किया है कि यह 26 भाषाओं में हज़ारों बहु-विकल्पों का सटीक उत्तर देकर GPT-3.5 एवं अन्य बड़े भाषा मॉडल (Large Language Models- LLM) से बेहतर है।
  • OpenAI का कहना है कि jokes सुनाने के मामले में भी नया version, GPT-3.5 की तुलना में GPT-4 का sense of humor कमाल का है। GPT-4 आपको sense of humor वाले jokes सुनाकर हंसने को विवश कर सकता है।
  • इसे बनाने वाली company OpenAI ने कहा है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले 81% सवालों का GPT-4 सही जवाब दे सकता है। Research में देखा गया कि America के 41 राज्यों में होने वाले Uniform Bar Exam में पूछे गए 1600 सवालों में से 1300 सवालों के GPT-4 ने सही जवाब दिए। इससे पहले ChatGPT इस परीक्षा में fail हो गया था। Medical Knowledge Self Assessment Program में भी GPT-4 को 75% अंक मिले। वहीं, GPT-3.5 को इस परीक्षा में 53% अंक ही मिले थे।
  • OpenAI का दावा है कि GPT-4, ChatGPT-3.5 से अधिक सुरक्षित है। Company ने कहा कि training की शुरुआत से ही प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है। GPT-3.5 की तुलना में GPT-4 के security features में बड़ा सुधार किया गया है ताकि इससे किसी को नुकसान न पहुंचे।
Features of Chat GPT 4 - infographics

आपने जाना

 तो दोस्तों आज के What is Chat Gpt-4 article के जरिए हमने आपको बताया कि GPT-4 क्या हैं? अगर आप Chat GPT के बारे मे और भी जानना चाहते हैं तो आप हमारा दूसरा article ‘ChatGPT क्या हैं? इसके प्रयोग, फायदे एवं नुकसान‘ को पढ़ सकते हैं, जिसमें आपको Chat GPT से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी।

हम उम्मीद करते हैं कि, हमने आपको जो भी जानकारी What is Chat Gpt-4 के बारे में दी है, वह आपको जरूर पसंद आई होगी।

Chat GPT-4: A Breakthrough in Conversational AI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top