Input Devices का उपयोग यूजर से डाटा और इनफार्मेशन को कंप्यूटर में भेजने के लिए किया जाता है
Keyboard
कीबोर्ड एक सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला इनपुट डिवाइस है। यह typewriter के सिद्धांत पर कार्य करता है। इससे text, number, symbols, आदि को कंप्यूटर के अंदर इनपुट किया जाता है।
यह एक हैंड हैंडल pointer input device है। जिसका उपयोग स्क्रीन पर कर्सर या पॉइंटर move करने के लिए किया जाता है। यह GUI interface में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला input device है।
यह किसी भी प्रकार की image को डिजिटल में बदलने के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (Optical character recognition) तकनीकों का उपयोग करता है।
To know more about all type of computer input devices and uses click the link below