Google लाया नया टूल, सर्च बार से ही जेनरेट होंगी AI Images
Google Search बार में यूजर्स SGE (Search Generative Experience) टूल की मदद से अब AI बेस्ड इमेज जनरेट कर पाएंगे. इतना ही नहीं नया टूल यूजर्स को ड्राफ्ट लिखने में भी मदद करेगा
ऐसा ही एक टूल और जुड़ गया है SGE (Search Generative Experience). सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस कुछ महीने पहले गूगल सर्च में जुड़ा था लेकिन ये अब और प्रभावशाली हो गया है
SGE की मदद से यूजर अब AI बेस्ड इमेज जेनरेट कर पाएंगे. इतना ही नहीं नया टूल यूजर्स को ड्राफ्ट लिखने में भी मदद करेगा.
गूगल का नया टूल OpenAI’s के DALLE-E 3 की तरह काम करेगा
अच्छी बात ये है कि SGE इंडिया समेत दुनिया के ज्यादातर यूजर्स के लिए लाइव भी हो गया है. मुमकिन है अगर आप गूगल सर्च ओपन करेंगे तो आपको इसका पॉपअप नजर आए.
यूजर को सिर्फ बताने की देर है, मसलन ड्रॉइंग, फोटो या पेंटिंग. प्रॉम्प्ट मिलते ही टूल आपके लिए ऐसे कई सारे AI इमेज जेनरेट कर देगा.
अगर आपको इमेज पसंद नहीं तो आप एडिट के लिए कह सकते हैं और अगर पसंद आई तो .png फ़ाइल में सेव भी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ऐसा करने के लिए किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं. सब कुछ आपको गूगल क्रोम में ही मिल जाएगा.
जैसे ही आपको गूगल पर Search Generative Experience को इनेबल करने का ऑप्शन दिखे, उसको ओके कर दें
एक बात का ध्यान रखें. SGE टूल अभी पूरी तरह से फंक्शनल नहीं है तो हो सकता है कि इमेज जेनरेट नहीं हो. गूगल इस टूल को फिलहाल ट्रायल के तौर पर ही इस्तेमाल कर रहा है. शायद इसकी वजह AI इमेज टूल्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
DALL-E 3 in Hindi: OpenAI Text-to-Image Generative Model
इसके बारे में ओर अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक हियर पर क्लिक करें