List of computer courses in Hindi कंप्यूटर कोर्स लिस्ट 2023

list of coumputer course in hindi

List of computer course में हम आपको बताएँगे online computer courses in Hindi जिन्हें आप घर बैठे कर सकते है, और अपने समय का अच्छी तरह से उपयोग कर सकते है।
बस आपको अपने interest को पहचना है, और अपने interest के अनुसार अपने course को choose करना है।

क्योंकि अब पूरा world digital होता जा रहा है और digital world के साथ आपको भी digital बनना है।
इन courses को करने के लिए आपको भीड़ में लाइन लगाकर फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है।
आप अपने smartphone, computer, laptop and tablet से smart learning कर सकते है।

ध्यान दीजिये अगर आपको एक अच्छी earning करनी है, तो पहले खुद पर invest कीजिये,
जिस प्रकार आप अच्छा दिखने के लिए अपने look में invest करते है।

तो फिर computer courses करने में अब देर क्यों उनके बारे में जानते है।

10 Best Computer courses list

Basic computer courses list

Basic computer course को आप zero से start कर सकते। अगर आप में कोई भी कंप्यूटर skill नहीं तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छी शुरुवात है।

सबसे अच्छी बात तो यह की इस कोर्स को student से लेकर housewife तक कोई भी कर सकता है।
इस कोर्स में आप कंप्यूटर के बारे में सीखेंगे जैसे की –

  • Computer fundamental
  • Word pad
  • Notepad
  • Operating System (Windows, Linux)
  • MS Office (MS Word, MS Excel, MS PowerPoint)
  • Internet (Searching, use of email account, create social networking sites, computer networking, etc.)

इस कोर्स को करने में आपको 3-6 महीनें लग सकते है। इस Basic computer course को आप CCC कोर्स के द्वारा भी कर सकते है।

इसको करने से आप अपनी productivity बड़ा सकते है, और जहाँ इसकी आवश्यकता होती है।
जैसे की Company, mall, restaurants और अन्य स्थान पर आप
computer operator, data feeding, और receptionist, आदि की job कर सकते है।

Basic Computer Course (BCC) from Scratch in Hindi (Free)

Web designing / Web development course

आज कल हर छोटी से बड़ी कंपनी digital बन रही है। इसलिए उन्हें ऑनलाइन होने के लिए अपनी Website की आवश्यकता होती है,
और इस website को बनवाने के लिए web developer और web designer की requirement बढ़ती जा रही है।
List of computer course में यह एक महत्वपूर्ण course है। इसमें आपको coding सीखनी होगी
जैसे की HTML, DHTML, Javascript, PHP, ASP, CSS आदि।

आज इस क्षेत्र में बहुत scope है और यदि आप इसमें अपना career बनना चाहते है,
तो आप इसे 12th या graduation के बाद कर सकते है।
इस कोर्स की अवधि 1 साल है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद यदि आपके पास web designing का प्रमाण पत्र, ज्ञान और कौशल है,
तो फिर आप freelancing के माध्यम से घर से काम कर सकते है,
अपनी खुद की website बना सकते है और E-commerce जैसी कंपनी में job करके अच्छी income कर सकते है।

Web designing computer course - List of computer courses

Learn JavaScript, Language for Web Development
Modern Website Design in HTML & CSS in Hindi
HTML5,CSS3 and Bootstrap 4 Make Websites in Hindi

Graphics Designing Course

अगर आप अच्छे artist, creative, designer और innovative आदि है या बनना चाहते,
तो list of computer course में यह आपके लिए best computer course है।

Graphics designing एक art है, जिसे आप करके अपने art skill को बढ़ा सकते है। इसमें Adobe Photoshop और Corel draw आदि सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।
जिसमे picture editing के लिए tools का उपयोग किया जाता है।

इस कोर्स को करके आप अपने art skill से advertising, magazine, book, logo, cloth के लिए picture और photo भी बना सकते है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद अपने graphics designing skills का उपयोग करके घर बैठ कर freelancing कर सकते है या फिर अच्छी job या business कर सकते है जैसे की –

  • Letterpress printer
  • YouTube thumbnail designer
  • Company logo designer
  • Fashion designer Teacher / Trainer
  • UI / UX designer
  • Book cover designer
  • Web Designer
  • Marriage card designs, e.t.c

Learn Photoshop in Hindi

Mobile App development course

आप तो जानते है, की smart phones का उपयोग कितनी तेजी से बढ़ रहा है।
हर व्यक्ति अपने जरुरी काम mobile phone के द्वारा कर रहा है,
जैसे की payment करना, account balance check करना और shopping करना आदि।

लेकिन यह सब काम mobile में उपयोग किये जाने वाले mobile application द्वारा होते है,
जिन्हे app कहते है।
भारत देश का market भी इस क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, और अभी इस क्षेत्र में
अपना career बनाने का बहुत सुनेहरा अवसर है।
इसलिए यह best computer course list में सबसे अच्छा course है।

यदि आप एक mobile app developer बनना चाहते है या इस कोर्स को करने के इच्छुक है,
तो आपको application की coding और designing सीखनी होगी
और special programming languages
जैसे की java, JavaScript, c++, python, and PHP को भी सीखना होगा।

Learn the basics of Android Development and Java, great for beginners to start learning and building Android apps.

Mobile app developer की duty कुछ इस प्रकार होती है –

  • Application Maintaining
  • Planning
  • Development
  • Designing
  • Testing and Debugging
  • Troubleshooting

इस क्षेत्र में अभी आप के लिए करियर बनाने का शानदार मौका है और यदि आप इस कोर्स को पूरा करते है,
तो आप अपने app development skills और knowledge के द्वारा e -commerce company में
जॉब कर सकते है या फिर freelancer बन सकते है।

Android app development course in Hindi (free)
Game development course in Hindi (free)

Digital Marketing

पहले के समय में product के विज्ञापन के लिए न्यूज़पेपर, टीवी और होर्डिंग का उपयोग करते थे।
लेकिन आज इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है, हर व्यक्ति अपना ज्यादा समय
social networking sites, google और you tube पर वीडियो देखने में निकलता है।

ऐसे में Digital marketing की demand बढ़ती जा रही है। आज कल सभी companies अपने product की advertisement के लिए इंटरनेट की सहायता ले रही। इसे online marketing भी कहे सकते है।

Digital marketing course करने के लिए आपको कोई स्पेशल योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
आप इसे 10th, 12th या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है।

इसमें आप किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट के लिए blogging, Affiliate marketing, Mobile Marketing, Convention rate optimization, Social Media Marketing, Web Analytics,
Email Marketing, sales funnel, Search Engine Optimization,
Content Marketing आदि कर सकते है।

List of computer courses Digital marketing course

Blogging

इसमें आप कंपनी के नाम से एक ब्लॉग बना सकते है और कंपनी द्वारा दिए जा रही सभी services के बारे में लिख सकते है।

Content Marketing

इसमें आप कंपनी द्वारा दिए गए प्रोडक्ट के बारे में आकर्षित तरीके से लिख सकते और उससे जूड़ी deals और offers के बारे में भी बता सकते है।

Search Engine Marketing

इसमें आप Google Ad-word, Bing ads, Yahoo ads आदि के माध्यम से विज्ञापन चला सकते है।

Social Media Marketing

इसमें आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन Facebook, Twitter, Snap Chat और You Tube आदि पर कर सकते है।

Web Analytics

यह website पर यूजर के व्यवहार के विश्लेषण की प्रक्रिया है। जोकि दो प्रकार से होती है-
Off-site web analytics
On-site web analytics

Email Marketing

यह customer के साथ अच्छा संबंध बनाने की प्रक्रिया है। Email के माध्यम से आप अपने product और services को promote कर सकते है।

Complete Digital marketing course in Hindi

Content Writing

Content writing types of computer course का best computer course है। यह कोर्स आज कल बहुत ही ज्यादा demand में है।

यदि आपको लिखना और पढ़ना पसंद है, तो आप किसी Website, Books, News और Channels आदि के लिए high-quality content लिख सकते है।

क्योंकि आज कल हर व्यक्ति online है। अगर उसे किसी भी product की जानकारी प्राप्त करनी होती है, तो वह इंटरनेट पर search करता है।

अगर आप content writing skills को बढ़ना चाहते,
तो इस कोर्स को कर सकते है
और किसी भी website के लिए content लिखकर अच्छी earning कर सकते है।

आज कल Google regional languages को भी support कर रहा है।

जिसमे आप अपनी भाषा में content writing कर सकते है जैसे English, Hindi, Urdu, Gujarati आदि

Content writing course in hindi

Content writing course in Hindi

SEO Course

Search Engine Optimization एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी सहायता से आप अपनी website और Blog पर traffic ला सकते है। यह कोर्स list of computer course का trending कोर्स है।

इसका वर्तमान और भविष्य दोनों ही उजागर है। क्योंकि आज कल blogging और website का craze बढ़ता जा रहा है।

यदि आप SEO course करते है, तो digital marketing में काम कर सकते है और SEO Technics का सीख कर।
Google, Bing, Yahoo जैसे search engine का उपयोग करके website post को top position पर ला सकते है।

Basic to advance SEO Training in Hindi

Python

List of computer course में Python एक बेहतरीन high-level programming language है।

इसका उपयोग बहुत तेजी से applications को बनाने के लिए किया जाता है।
Python का उपयोग बहुत सी बड़ी कंपनी में किया जा रहा है जैसे की you tube, quora, Instagram आदि।
यह language सबसे ज्यादा programmer द्वारा उपयोग की जाने programming language है।

इस कोर्स को करने के बाद आप कई काम कर सकते है जैसे की –

  • Web application
  • Game development
  • App development
  • Website Creation
  • Computer Graphics
  • Server Side Programs

और इसका उपयोग artificial intelligence और data science में भी किया जाता।
आज कल यह कोर्स बहुत demanding है। List of computer courses में से इस कोर्स को करके एक high paying job कर सकते है।

What is python in Hindi- पाइथन क्या है? पाइथन कैसे सीखें?

What is python in hindi

Learn Python programming in Hindi

SQL /MY SQL Database

आज का दौर डिजिटल दौर है, आज information और data को documents की जगह computer पर रखा रहा है।

पहले सभी कार्य पेपर पर किया करते है लेकिन आज कल डाटा कंप्यूटर या इंटरनेट में serial-wise store किया जाता जिसे हम database कहते है।

Database में डाटा को सुरक्षित रखा जाता है। इस डाटा को access, manage और update करने के लिए database का course किया जाता है।

जिससे database administrator आवश्यकता पड़ती है।
इसमें आप SQL,oracle जैसी programming language सीख कर इस कोर्स को शुरू कर सकते है और किसी भी कंपनी में database management की job कर सकते है।

Database management course - best computer courses list

Learn mysql in Hindi | MYSQL Tutorial in Hindi
MySQL/SQL Data Analytics: Beginner to Advance

Internet of things (IOT)

Internet of things best computer courses list का advance course है। इसमें हमारी रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तु को इंटरनेट से जोड़ा जाता है।

जैसे की आप अपने smart phone से रोशनी और पंखे को बंद या चालू कर सकते है।
IoT smart home सुविधा के साथ साथ, IoT healthcare solutions, IoT security sector जैसी सुविधा पर काम कर रहा है।

List of computer courses में से यदि आप इस कोर्स को करना चाहते तो Microsoft internet of things पर एक course provide करती है।

इसमें IoT के डाटा को समझना, machine learning, programming और product management आदि प्रकार के कार्य किये जाते है।

इस कोर्स को करने के लिए deep skills की आवश्यकता है। जिसमें आप customer की आवश्यकताओं को समझों और कम खर्च में उसे सुविधा प्रदान करो।

Learn internet of things fundamental

Data Science & Machine Learning

डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में करियर बनाने के लिए आजकल बहुत सारे अवसर हैं। इस फील्ड में काम करने वाले व्यक्ति डेटा से संबंधित समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं, जैसे कि डेटा को विश्लेषण करके अपनी कंपनी के लिए उपयोगी जानकारी निकालना, संग्रहित डेटा की दृष्टि से समस्याओं का हल निकालना आदि।

डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के फील्ड में तकनीकी ज्ञान, बिजनेस ज्ञान और क्रिएटिविटी की एक अच्छी मिश्रित जरूरत होती है। इसके लिए कुछ मुख्य सॉफ्ट स्किल्स होते हैं जैसे कि प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिकल एनालिसिस, मशीन लर्निंग एल्गोरिथम और डेटा विजुअलाइजेशन।

best computer courses hindi list

आपने जाना –

हमें उम्मीद है की list of computer courses में ऑनलाइन कोर्स के बारे जो जानकारी दी गई है। वह आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी, यदि आप यहाँ तक पहुंचे है तो निश्चित ही आपमें कुछ नया सीखने की लगन और इक्ष्छा है।
हमारी कामना है की हमारे देश का युवा बहुत आगे बढे और आत्मनिर्भर बने।
यदि किसी कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे comment करें।

Online computer course
Free online computer courses in Hindi

1 thought on “List of computer courses in Hindi कंप्यूटर कोर्स लिस्ट 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top