IRCTC का पूरा नाम (Full Form of IRCTC)-IRCTC: Indian Railway Catering and Tourism Corporation
यानि “भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम” है।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे भारतीय रेलवे भारत सरकार का सबसे बड़ा उपक्रम है आईआरसीटीसी भारतीय रेल का सहायक उपक्रम है।
इसका मूल उद्देश्य पर्यटन की सुविधा उपलब्ध कराना खाने की सुविधा उपलब्ध कराना एवं ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है आई आर सी टी सी के माध्यम से प्रतिदिन छह लाख से ज्यादा टिकट बुक की जाती है।
इस डिजिटल युग में अधिकांश काम हम ऑनलाइन ही करते हैं इसी तरह अब हमें रेलवे रिजर्वशन यानि टिकिट बुकिंग के लिए लम्बी लाइन में समय खराब करने की कोई जरुरत नहीं है।
अब हम मोबाइल या कंप्यूटर से ही ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते हैं और पेमेंट भी आप अपने मोबाइल वॉलेट जैसे – Google Pay, Phone Pay, Paytm, MobiKwik, FreeCharge, BHEEM UPI या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
Full Form of IRCTC जानने के बाद अब आगे हम जानेंगे
How to create irctc account? आई आर सी टी सी अकाउंट कैसे बनाते हैं? और ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करते हैं।
इससे संबंधित और भी बहुत सारी उपयोगी जानकारी आपको step by step प्रदान की जाएगी
IRCTC पर रजिस्ट्रेशन करने के फायदे
- आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी रेलवे टिकट / रिजर्वेशन कर सकते हैं।
- इसके उपयोग से आप के समय की बचत होती है।
- लंबी लाइन में लगने से बचा जा सकता है।
- सीटों की उपलब्धता की जानकारी।
- यात्रा मैं लगने वाले किराए का संपूर्ण विवरण।
- कैश पेमेंट करने की जगह डिजिटल पेमेंट का उपयोग।
आई आर सी टी सी अकाउंट कैसे बनाते हैं?
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Play Store से IRCTC एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें
- App को ओपन करने के बाद Train Ticket आइकन पर क्लिक करें
- Register बटन पर क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रीन खुल जाएगी जिसमें आपको मांगी गई जानकारियां भरना है
- User name – यहाँ आपको यूनिक यूजर नेम टाइप करना है जो किसी और ने उपयोग न किया हो,
आप जैसे ही यूजर नेम टाइप करेंगे उसकी उपलब्धता app स्क्रीन पर दिखाई देगी,
अगर Available हो तो आपको आगे बढ़ना हैं
यदि Unavailable है तो कुछ और यूजर नाम टाइप करना होगा - Password – पासवर्ड काम से काम 6 डिजिट का होना चाहिए,
जिसमे Number, Alphabet और Special Characters शामिल होने चाहिए, (उदाहरण – Mypassword@564) - Confirm Password – यहाँ पर जो पासवर्ड बनाया है वह दुबारा से टाइप करना होता है
- First Name – आपका प्रथम नाम
- Middle Name – आपका मध्यनाम
- Last Name – आपका सरनेम
- Date of Birth – जन्म तिथि
- Gender – स्त्री या पुरुष
- Mobile Number – यहाँ आपका मोबाइल नंबर टाइप करना है जो की पहले कभी रेलवे की आई डी में उपयोग न किया गया हो
- Email Id – यहाँ आपको अपनी ईमेल आई डी टाइप करना है जो की पहले कभी रेलवे की आई डी में उपयोग न किया गया हो
अगर आपके पास ईमेल आई डी नहीं है तो आप नई ईमेल बना सकते है, जो की Gmail, Yahoo Mail या किसी अन्य मेल सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा फ्री में बनाई जा सकती है।
- User name – यहाँ आपको यूनिक यूजर नेम टाइप करना है जो किसी और ने उपयोग न किया हो,
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- अगली स्क्रीन पर आपको कुछ अन्य जानकारी भरना है
- Country – India
- Security Question – यहाँ आप कोई भी Question चुन सकते हैं जो आपको याद रखना होगा
पासवर्ड भूल जाने पर इसका उपयोग किया जाता है - Security Answer – यहाँ आपको का सम्बंधित Answer टाइप करना हैं यह भी आपको याद रखना होगा-
- Work – यहाँ आपको अपना कार्य चुनना है जो भी आप करते है
- Marital status – आपकी वैवाहिक स्थिति
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और अपना पता भरें-
- Address – मकान नंबर
- Street – गली नंबर
- Area – क्षेत्र
- Pin code – पोस्टल कोड
- Phone Number – आपका फ़ोन नंबर
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और आपको मोबाइल वेरीफिकेशन और ईमेल वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल पर आए हुए OTP को और ई-मेल पर आए हुए OTP नंबर को डालना होगा
- वेरीफिकेशन होने के बाद आपका IRCTC new account create हो चुका है
- अब आप Login बटन पर क्लिक करके एक नई स्क्रीन पर पहुंचेंगे
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया हुआ User Name और Password डालना है और Login बटन पर क्लिक करना है
अब irctc id login करने के बाद इसका उपयोग किया जा सकता है।
रेलवे टिकट बुक कैसे करें?
App मे लॉग इन करने के बाद Plan My Journey ऑप्शन पर क्लिक करें,
अब अगली स्क्रीन पर आपको From स्टेशन और To स्टेशन सिलेक्ट करना है।
From स्टेशन में उस सिटी स्टेशन का नाम टाइप करना होगा जहां से आपको यात्रा प्रारंभ करनी है और
To स्टेशन में आपको उस स्टेशन का नाम लिखना है जहां पर आपको जाना है।
अगले step में Date सिलेक्ट करना होगी जिस दिन की यात्रा का टिकट आपको बुक करना है जिसमें Today और Tomorrow ऑप्शन के साथ-साथ कैलेंडर के साथ भी डेट को choose किया जा सकता है।
डेट सिलेक्ट करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि रेलवे टाइम 24 hours format होता है।
इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं-
12 Hour Format (सामान्य घड़ी) | 24 Hour Format (रेलवे घड़ी) |
08:00 AM | 08:00 |
01:00 PM | 13:00 |
03:30 PM | 15:30 |
स्टेशन और डेट सिलेक्ट करने के बाद Search Train बटन पर क्लिक करें
इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको Train की लिस्ट दिखाई देगी इसके साथ-साथ और भी कई जानकारियां प्रदर्शित होगी
जिस ट्रेन से आपको यात्रा करना है उस ट्रेन पर क्लिक करें।
ट्रेन के नाम के नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
- SL – Sleeper Class – शयनयान श्रेणी में यात्री को एक रिजर्व सीट दी जाती है जिसका किराया सामान्य टिकट से थोड़ा अधिक होता है
- CC – Chair Car – चेयर कार एक अलग प्रकार की बोगी होती है जिसमें Sleeper Seat ना होकर कुर्सियों की तरह सीट होती हैं जिनका किराया जनरल से थोड़ा अधिक और शयनयान से थोड़ा कम होता है
- 1A – First AC – फर्स्ट एसी एक वातानुकूलित बोगी होती है जिसमें शयनयान से अधिक सुविधाएं होती हैं और इसमें प्रथम श्रेणी के यात्री यात्रा करते हैं इसका किराया ट्रेन में सबसे अधिक होता है
- 2A – Second AC – सेकंड एसी वातानुकूलित बोगी में द्वितीय श्रेणी होती है जिसका किराया फर्स्ट एसी से कम होता है
- 3A – Third AC – थर्ड एसी वातानुकूलित बोगी में तीसरी श्रेणी होती है जिसका किराया फर्स्ट एसी और सेकंड एसी से कम होता है लेकिन शयनयान श्रेणी से अधिक होता है इसे Economy क्लास भी कहते हैं
अगले चरण में इनमें से आपको जिस भी श्रेणी की यात्रा का टिकट बुक करना है उस पर क्लिक करें।
SL / CC / 1A / 2A / 3A – इनमें से किसी भी एक पर क्लिक करने पर आपको सीट की उपलब्धता दिखाई देगी, अगर सीट उपलब्ध होंगी तो वहां Available दिखाई देगा नहीं तो WL यानी वेटिंग लिखा हुआ दिखाई देगा।
अगर सीट Available हो तो Book Ticket पर क्लिक करें,
अगली स्क्रीन पर Add Passenger बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको यात्री का नाम और फिर उसकी एज टाइप करना है और Gender सिलेक्ट करें मेल या फीमेल उसके बाद Select Berth Preference सिलेक्ट करें (Lower, Middle, Upper, Side Lower, Side Upper)
Done बटन पर क्लिक करें।
फिर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और Book Ticket बटन पर क्लिक करें,
आगे आपको पेमेंट स्क्रीन दिखाई देगी यहां सभी पेमेंट के ऑप्शन में से किसी एक को चुनना है आप E wallet (example – Google Pay, Phone Pay, Paytm, MobiKwik, FreeCharge, BHEEM UPI ) के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं।
पेमेंट के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) आएगा जिसे आपको अप्प पर एंटर करना होगा,
यह OTP एक ही बार उपयोग किया जा सकता है सामान्यतः यह 10 मिनिट बाद उपयोगी नहीं रह जाता।
पेमेंट होने के बाद आपके मोबाइल पर टिकिट का PNR नंबर आ जायेगा और स्क्रीन पर भी टिकिट की पूरी जानकारी दिखाई देगी।
अब आपकी टिकिट बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण हुई इसका प्रिंट कागज पर निकलने की आवश्यकता नहीं है यात्रा के दौरान मोबाइल पर ही टिकिट या SMS दिखाया जाना वैध है।
नोट:- # यात्रा के दौरान वैध आई डी कार्ड आपके पास होना जरूरी है, जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि।
# यात्रा की दिनांक चुनते समय ध्यान रखें की रात १२ बजे के बाद डेट बदल जाती है जिससे की आप सही दिनांक की टिकिट बुक कर सकें
# रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखे की केवल वही ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर उपयोग करें जो पहले कभी उपयोग नहीं किया गया हो।
full form of IRCTC या टिकिट बुकिंग के बारे में कोई भी समस्या हो तो आप हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं, हम जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।
More computer-related information
IRCTC Website
धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.