Grok AI chatbot (Elon Musk ने launch किया अपना AI chatbot ‘Grok’)

AI chatbot 'Grok'

Grok AI chatbot – Artificial intelligence धीरे-धीरे अब हमारे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनते जा रहा है। आए दिन artificial intelligence से लैस नए-नए chatbot सामने आ रहे हैं। OpenAI के chatbot ‘ChatGPT’ और Google के chatbot ‘Bard’ के बाद अब Tesla और X (twitter) के owner Elon Musk ने हाल ही में अपने platform X (twitter) के artificial intelligence chatbot ‘Grok’ को launch करने की घोषणा की हैं। यह chatbot अब तक बने सारे chatbot में सबसे ज्यादा advanced माना जा रहा हैं। तो चलिए इस नये chatbot के बारे में अभी जितनी भी information available है उसे जान लेते है।

X AI क्या है?

xAI एक American startup company है जो artificial intelligence (AI) के क्षेत्र में काम करती है। Grok AI chatbot को इसी company द्वारा developed किया गया हैं। इस company की स्थापना Elon Musk द्वारा 9 मार्च, 2023 को Nevada में की गई थी और तब से इसका मुख्यालय California के San Francisco क्षेत्र में है। इस company का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा AI बनाना है जो advanced mathematical reasoning देने में capable हो, जो कि मौजूदा AI models में नहीं पाया जाता है।

Grok AI chatbot

Grok क्या है?

Grok एक AI chatbot है जिसे Elon Musk की company xAI ने एक Large Language Model (LLM) पर तैयार किया है। इस AI chatbot को Elon Musk ने 4 November, 2023 को अपने X (twitter) handle से tweet करके दुनिया के सामने पेश किया।

-इस AI model को British लेखक Douglas Adams की science fiction comedy book ‘The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy’ से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

-यह AI chatbot पिछले किसी भी chatbot की तुलना में अधिक सटीकता के साथ सवालों के जवाब दे सकता है। यहां तक कि यह chatbot users को ये भी बता सकता है कि किस तरह के सवाल उससे पूछे जा सकते है। दूसरे कई chatbot कई सवालों के जवाब देने से बचते नज़र आते है लेकिन यह सभी तरह के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। xAI company द्वारा साझा किए गए benchmarks के अनुसार, Grok-1 GPT-3.5 से अधिक सक्षम है।

Grok AI chatbot को थोड़ा Humor के साथ सवालों के जवाब देने के लिए design किया गया है, इसलिए यदि आप Humor से नफरत करते हैं तो कृपया इसका उपयोग न करें।

Grok AI chatbot का एक unique और fundamental advantage यह है कि इसे X (twitter) platform के साथ integrate किया गया है, जिससे इसके पास हमेशा पूरी दुनिया का real-time knowledge या information available होगा। यह उन मसालेदार सवालों का भी जवाब देगा जिन्हें अधिकांश अन्य AI systems द्वारा reject कर दिया जाता है।-Grok chatbot का release होना, xAI company के लिए पहले step का प्रतिनिधित्व करता है और अभी यह chatbot testing phase से गुज़र रहा है। अभी फिलहाल इस AI chatbot को company ने केवल U.S.A में रहने वाले कुछ premium+ users के लिए पेश किया गया है।

Grok AI chatbot

इसका Humor भी है जबरदस्त

xAI की team ने X (twitter) पर लिखा कि Grok अपने users को humor के लहजे में जवाब दे सकता है। Elon Musk ने Grok की testing का एक screenshot share किया है, जिसमे Grok से यह पूछा गया कि Cocaine drug कैसे बनाएं ? इसके जवाब में Grok कहता है कि, Chemistry की degree लें और laboratory setup करें, इसके बाद Cocaine की पत्तियां collect करें। इसके बाद Grok कहता है कि ये सिर्फ मजाक था, Cocaine बनाने की कोशिश न करें, यह illegal है, मैं इस काम को कभी प्रोत्साहित नहीं करता।

चूँकि यह twitter कंपनी के Elon Musk के द्वारा खरीदे जाने के बाद बनाया गया है इसलिए इसमें कुछ political view के बारे में खुलकर बोला जाता है यानि इस AI Chatbot के द्वारा दिए जाने वाले जबाब में राजनैतिक रंग दिखाई देता है और इसमें elon musk की personality भी झलकती है।
इसके अलावा किसी अन्य chat based प्लेटफार्म जैसे Google Bard या Chat GPT में लिमिटेड view में जबाब मिलते हैं जो किसी राजनैतिक पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष का खुलकर समर्थन या विरोध नहीं करते।

अब तक आप समझ गए होंगे की यह Grok AI chatbot कैसे इसके अन्य प्रतिस्पर्धियों से अलग है और किस तरह से अपनी फील्ड में बेहतर है।

Grok chatbot vs ChatGPT

  Parameter          Grok chatbot            ChatGPT
Data Sourceयह chatbot X (twitter) के माध्यम से वर्तमान की सभी परिस्थितियों का ज्ञान रखता है। इसलिए यह real-time नतीजे देता है।वहीं ChatGPT को wikipedia, web content और किताबों की मदद से train किया गया है, इसलिए यह पुराने database के हिसाब से नतीजे देता है।
Subscription chargeGrok chatbot X (twitter) के premium subscriber के लिए पहले पेश किया जायेगा, जिसका subscription charge लगभग 1330 रुपए है।   ChatGPT के दो version है। एक Free है, वहीं इसके premium version के इस्तेमाल के लिए एक महीने के लगभग 1600 रुपए चुकाने पड़ते है।   
Communication StyleGrok users को intelligent और creativity के साथ-साथ humor के साथ जवाब देता है। इसका यह style इसे रोचक बनाता है।  ChatGPT users के सवालों का सीधे जवाब देता है। 

InformationGrok user को real-time information provide करता है।ChatGPT के पास january 2022 के बाद की कोई भी information नहीं है।
LaunchGrok फिलाल testing के दौर से गुज़र रहा है और इसे अभी सिर्फ limited prime user के लिए ही launch किया गया है।ChatGPT पिछले साल november 2022 में आम जनता के लिए launched हो चुका है।   

आपने जाना-

इस article में आपने जाना कि Grok एक AI chatbot है जिसे Elon Musk की company X AI ने developed किया है। यह AI chatbot पिछले किसी भी chatbot की तुलना में अधिक सटीकता के साथ सवालों के जवाब दे सकता है और इसे Humor के साथ सवालों के जवाब देने के लिए design किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह article पसंद आया होगा और आपको Grok AI chatbot के बारे में जानने को मिला होगा। अगर आपको हमारा यह article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे हमें जरूर comment करके बताये। धन्यवाद!

Chat GPT से पैसे कैसे कमाये? How to earn money from ChatGPT?

Use Chat GPT to earn money in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top