Full Form of DCA – “Diploma in Computer Application”DCA ka Full Form – “Diploma in Computer Application”
DCA course in hindi का उद्देश्य यह है, की छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना, तकनीकी और संचार कौशल विकसित करना है।
आप इस पोस्ट में Full Form of DCA के साथ साथ, DCA Course की पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।
इसको पढ़ने के बाद DCA Course को करना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा और यह भी समझ आ जाएगा की Computer DCA Course आपके लिए करना उचित है या नहीं।
What is DCA? (Full Form of DCA)
DCA एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स Theory और Practical पर आधारित होता है। इस कोर्स को उन उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है।
जो कंप्यूटर अनुप्रयोगों में अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं।
क्योंकि आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। इसको करने से आपको basic computer के साथ पूर्ण कंप्यूटर ऑपरेटिंग का ज्ञान प्राप्त होगा,
और साथ ही विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर भाषा का ज्ञान भी मिलेगा।
DCA course के क्या फायदे है – What are the benefits of DCA course?
इस कोर्स को पूरा करने के बाद सफल उम्मीदवारों को computer application का डिप्लोमा प्राप्त होता है।
जिसेस आपको Public और Private Sector में Job करने का मौका मिल सकता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप डेटाबेस प्रबंधन (Database Management), सिस्टम विश्लेषण (System Analysis), कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकास (Software Development) का अध्यन कर सकते है, जोकि आपके व्यापर में भी उपयोगी है।
इस course से आपको सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, बीमा, बैंकिंग, लेखा (Accounting), ई-कॉमर्स, विपणन (Marketing) और भी कई क्षेत्रों में रोजगार खोजने में मदद मिलेगी।
DCA में प्रवेश – Admission of DCA
इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त Institute/University से कर सकते है।
इसमें जुलाई और जनवरी के महीने में यानि साल में दो बार आप प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
DCA कोर्स की योग्यता – Qualification of DCA course
Diploma in Computer Application course को करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना हाई स्कूल / 10 + 2 का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
DCA कोर्स की अवधि – Duration of DCA course
इस कोर्स की अवधि एक साल की होती है, और यह दो semester में होता है। पहला semester मई के end में और दूसरा दिसंबर के end में होता है।
Diploma in Computer Application का पाठ्यक्रम – Syllabus
सभी Universtity का DCA syllabus अलग-अलग होता है, लेकिन यहां हम आपको common syllabus उपलब्ध करा रहे हैं।
- Fundamentals of computers
- Computer Operating System
- PC Package (MS Word, MS Excel, MS PowerPoint)
- Database Management
- Fundamentals of Multimedia
- Programming Languages (C, C++, etc)
- IT Trends
- Internet
- Web Designing
- DTP (Desktop Publishing)
- Project work
DCA Notes in Hindi (डी. सी. ए. नोट्स)
- Fundamental of computer in Hindi
- History of computer in Hindi
- Generation of computer in Hindi
- Types of computer in Hindi
- Basic components of computer system in Hindi
- Input devices of computer in Hindi
- Output devices of computer in Hindi
- Advantages of computer education
- What is 3D printer in Hindi
- Computer network in Hindi
- Components of computer network
- Types of computer network
- What is Internet in Hindi
- What is computer virus in Hindi
- All computer shortcut keys in Hindi
- Photoshop tutorial in Hindi
- Photoshop tools in Hindi
आपने जाना –
इसमें अपने जाना की Full Form of DCA, DCA ka full form, DCA क्या होता है, इस कोर्स के फायदे,
DCA में प्रवेश कैसे करे, इसको करने की योग्यता और यह कोर्स कितने समय में पूरा होता है।
Full Form of DCA (Diploma in Computer Application) में आपको कौन से पाठ्यक्रम की आवश्यकता पड़ेगी।
आशा करते है की हमारे द्वारा दी जानकारी आपके लिए जरुरी साबित हो,
यदि इससे जुड़े सवाल के जवाब आप चाहते है तो हमें कमेंट जरूर करें और इस जानकारी को शेयर करें।
DCA in English