9 Types of computers in Hindi – कम्प्यूटर के प्रकार

types of computer

अगर हम Types of Computer के बारे में बात करें तो यह कई प्रकार के होते है, यह हमारे चारो तरफ है, लेकिन विकसित किये गए सभी computers एक जैसे नहीं होते बल्कि उनकी अलग-अलग design और विशेषताएँ होती है। कुछ computers बहुत अधिक क्षमता के साथ तेज गति के होते है, और कुछ धीमी गति के, इसी प्रकार कंप्यूटर आवश्कताओ के आधार पर विकसित किये जाते है।

Types of computer image - कंप्यूटर के प्रकार
Types of computers

3 Types of Computers on basis of Mechanism

Mechanism के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

  • Analog Computer
  • Digital Computer
  • Hybrid Computer

Analog Computer

Analog Computer  image - types of computers
Analog Computer
  • यह कंप्यूटर analog data या signals को लेते है input के रूप में, और analog को process करते है, output भी analog में show करते है।
  • एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग भौतिक मात्रा को नापने के लिए किया जाता है, जैसे-दाब(Pressure), तापमान(temperature), लम्बाई(Length), ऊंचाई(Height) आदि।
  • यह कंप्यूटर मापकर उनके परिणाम अंको में व्यक्त करते है।
  • यह कंप्यूटर दो परिमापों के बीच तुलना भी कर सकते है।
  • इसका प्रयोग विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्रों में  किया जाता है।
  • यह ग्राफ के रूप में output देता है।
  • इसमें कम क्षमता की मेमोरी और कम गति होती है।
  • यह Alpha numeric को process नहीं कर सकता है।
  • इसके लिए RF तकनीक की आवश्यकता होती है।

Example of Analog Computer

  • Deltar
  • E6B flight computer
  • Librascope, aircraft weight and balance computer
  • Mechanical computer
  • Water integrator

Digital Computer

Digital Computer image - types of computers
Digital Computer
  • डिजिटल कंप्यूटर अंको की गणना करता है Digit का अर्थ है अंक ।
  • यह computers letters , numerical या special symbols को represent करते है।
  • यह computers data एवं program को 0 ,1 में convert करके electronic के रूप में लेता है।
  • ज्यादातर इनका उपयोग Arithmetic operation को perform करने के लिए किया जाता है जैसे की जोड़ना, घटना , गुणा आदि।
  • जो कम्प्यूटर अभी के समय ज्यादातर उपयोग में लाए जाते है, वो सभी Digital कम्प्यूटर है।
  • इनके उदहारण है – Accounting machine और calculator
  • Analog Computer की तुलना में यह ज्यादा सही परिणाम, मेमोरी वाले और तेज गति  के होते है।
  • यह कम्प्यूटर्स text , graphics और picture के आधार पर output देते है।

Example of Digital Computer

  • IBM PC
  • Apple Macintosh smartphones
  • Laptops
  • Calculator

Hybrid Computer

Hybrid Computer image - types of computers
Hybrid Computer
  • हाइब्रिड कंप्यूटर दोनों प्रकार के analog और Digital computer की विशेषताओं को जोड़कर बनाया गया है।
  • जोकि analog की speed और Digital computer की accuracy और memory इसमें है।
  • इसका उपयोग petrol pump पर किया जाता है जोकि इर्धन प्रवाह को माप कर उसकी मात्रा और कीमत  display करता है।
  • यह कम्प्यूटर  binary number (0 ,1) के साथ analog signal को भी समझता है।

Example of Hybrid Computer

  • First Hybrid Computer – Hycomp 250
  • HYDAC 2400
  • Starglow Hybrid Computer
  • HP Envy Hybrid computer

2 Types of computers on basis of purpose

उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

General Purpose Computer

कम्प्यूटर के नाम से ही इन कम्प्यूटर को आप जान सकते है, इनका उपयोग सामान्य कार्य को करने के लिए किया जाता है,
जैसे की पत्र लेखन और डेटाबेस से सम्बंधित कार्य किया जाता है।

साथ ही इनका प्रयोग दुकानों, कार्यालय, स्कूल और personal काम के लिए भी किया जाता है।

General Purpose Computer
General Purpose Computer

Special Purpose Computer

जैसे की आप इसके नाम से जान सकते है। यह कंप्यूटर विशेष कार्य के लिए तैयार किये गए है यह दूसरे कंप्यूटर की अपेक्षा अधिक महंगे होते है इनका उपयोग निम्न क्षेत्रों में किया जाता है।

जैसे मौसम विज्ञान, कृषि विज्ञान, युद्ध एवं अंतरिक्ष आदि विज्ञान में इसका प्रयोग होता है।

Special-Purpose-Computer
Special Purpose Computer

4 Types of computers on the Basis of size and work

आकार और कार्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

Micro Computer

Micro Computer image - कंप्यूटर के प्रकार
Micro Computer

माइक्रो कंप्यूटर का विकास 1970 में किया गया था, यह single user system है, इन कंप्यूटर के CPU में एक Micro processor का उपयोग किया गया है, इसलिए इन्हे single user Micro Computer कहा जाता है।

यह वजन में हल्के एवं सस्ते कंप्यूटर होते है, इन कंप्यूटर का प्रयोग घरो में एवं छोटे व्यवसाय में किया जा रहा है। इन कम्प्यूटर्स को PC भी कहा जाता है।

अगर देखा जाए तो microcomputers, mainframe computers की तुलना में छोटे होते है।
इसके CPU में एक RAM (Random access memory), ROM (Read-only memory), input/output ports, interconnecting wires और motherboard है

PC ka full form

PC का पूरा नाम Personal Computer या इसे IBM compatible personal computer भी कहा जा सकता है, क्योंकि यह कंप्यूटर IBM द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

Example of Micro Computer

  • Desktop computer
  • Laptop computer
  • Palmtop Computer
  • Notebook Computer
  • Tablet Computer

Workstation Computer

Example of Workstation Computer
Workstation Computer

वर्कस्टेशन कंप्यूटर का प्रयोग इंजीनियरिंग application (CAD, CAM),   डेस्कटॉप प्रकाशन, सॉफ्टवेयर विकास और अन्य ऐसे प्रकार के application लिए किया है।

जबकि यह कंप्यूटर आमतौर पर एक बड़ी high resolution graphic screen, बड़ी मात्रा में RAM, inbuilt network support  और एक graphical user interface  के साथ आते है। यह महंगे कंप्यूटर होते है, इनकी कार्य क्षमता micro computer से अधिक होती है, और आकर में यह बड़े होते है।

Example of Workstation Computer

  • Unix-based Sun
  • Compaq
  • SGI Workstation

Mini Computer

Example of Minicomputer
Mini Computer

यह वो computers है, जो बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं सरकारी ऑफिस में server कंप्यूटर के कार्य के लिए प्रयोग किये जाते है, इनकी कार्य क्षमता बहुत अधिक होती है। इस कंप्यूटर पर एक साथ कई यूजर login कर सकते है।

लेकिन यह कम्प्यूटर्स घरों के में प्रयोग नहीं किये जाते क्योंकि इनकी कार्य क्षमता दूसरे कम्प्यूटर्स से बहुत अधिक होती है, क्योंकि इनके hardware सामान्य कम्प्यूटरो से बहुत बड़े होते है, और यह बहुत महंगे होते है।

जबकि इनका प्रयोग database को सेव करने के लिए और कम्पनी के अन्य महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए किया जाता है।

PDP-8 First Mini Computer जिसका विकास 1965 किया गया  था, इसका आकार एक फ्रीज के बराबर था, इसकी कीमत 18000 डॉलर थी, DEC Company ने बनाया था DEC का पूरा नाम Digital Equipment Corporation था।

Example of Minicomputer

  • DEC PDP and VAX series
  • Control Data’s CDC 160A and CDC 1700
  • Data General Nova
  • Honeywell-Bull DPS 6/DPS 6000 series
  • IBM mid range computers

Mainframe Computer

Example of Mainframe Computer
Mainframe Computer

यह कंप्यूटर server कंप्यूटर के रूप में कार्य किये जाते है, इनका प्रयोग बड़ी कम्पनियो और सरकारी ऑफिस में अधिक मात्रा में डेटाबेस रखने के लिए किया जाता है, इसकी कार्य क्षमता मिनी कंप्यूटर से अधिक होती है।

जैसे की इसमें  एक साथ हजारों users कार्य कर सकते है, इसकी मेमोरी क्षमता (24×7) दिन की होती है, इसका हार्डवेयर  मिनी कंप्यूटर से बड़ा होता है, इन कंप्यूटर में माइक्रो कंप्यूटर का प्रयोग client के तौर पर किया जाता है।

मेनफ़्रेम कंप्यूटर में दो processor का प्रयोग किया जाता है, पहला इसमें main processor और दूसरा System assistance processor या SAP होता है। SAP डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तेजी से ले जाता है, यह main processor की तरह डाटा को प्रोसेस नहीं करता।

Example of Mainframe Computer

  • IBM 4381
  • ICL 39
  • CDC Cyber

Super Computer

Super Computer - types of computers
Super Computer

आज के समय में सुपर कंप्यूटर सबसे तेज कंप्यूटर है, Supercomputer का उपयोग वैज्ञानिक एवं इंजीनियर की problem को हल करने के लिए किया जाता है, जो बहुत बड़े डेटाबेस को संभालते है।

इसमें एक से अधिक CPU का प्रयोग किया जाता है, जिससे इसकी गति अधिक होती है, कुछ ही nano seconds में इसमें कठीन से कठीन समस्या का हल करने की क्षमता है।

सुपर कंप्यूटर बहुत महंगे और आकार में बहुत बड़े होते है, यह बहुत अधिक क्षमता वाले होते है।

सुपर कम्यूटर के कार्य

  • अंतरिक्ष यात्रा के लिए।
  • मौसम विज्ञान की जानकारी प्राप्त करने लिए।
  • High resolution और Action movie बनाने के लिए।
  • युद्ध के लिए।

Example of Super Computer

  • PARAM 8000 (First super computer of India)
  • IBM Summit
  • Sunway TaihuLight
  • NUDT Tianhe-2
  • Cray HPE/Piz Daint
  • Cray HPE Trinity

Types of computers video tutorial

आपने सीखा –

यहाँ आपने कंप्यूटर के प्रकार को उनके आकर और उनकी क्षमता और उनके कार्य के आधार पर जाना। आपको और बेहतर समझने के लिए हमने कंप्यूटर के प्रकारों को उदाहरण के साथ समझाया हैं।
इसके साथ साथ PC ka full form भी बताया हैं।
यदि types of computers in Hindi, PC ka full form आदि के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं हम जरूर जबाब देने की कोशिश करेंगे।

कंप्यूटर के प्रकार के बारे में और भी जानें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top