न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गूगल आजकल अपने नए सर्च इंजन को बनाने में लगा है
www.tutorialinhindi.in
माइक्रोसॉफ्ट के Bing ने गूगल की टेंशन बढ़ा दी है इससे निपटने के लिए अब कैलिफोर्निया की एक Company के साथ मिलकर अपना नया AI सर्च इंजन तैयार कर रहा है Google
कंपनी का नया सर्च इंजन मौजूदा Features तो offer करेगा लेकिन इससे User के लिए शानदार Features भी होंगे कंपनी अपने नए AI सर्च इंजन की माइक्रोसॉफ्ट के Bing को टक्कर देने वाली है
गूगल इस सर्च इंजन को कैलिफोर्निया की कंपनी द माउंटेन व्यू के साथ मिलकर कर रहा है इस प्रोजेक्ट का नाम है "Magi" है
शुरुआत में 10 लाख यूजर के लिए आएगा फीचर
प्रोजेक्ट Magi पर 160 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं
रिपोर्ट के अनुसार Google का यह AI सर्च इंजन यूजर की जरूरतों को खुद से समझ लिया करेगा
Google सर्च लैब्स में एक प्रयोगात्मक सुविधा के रूप में अपनी नई जेनरेटिव एआई-संचालित खोज पेश कर रहा है, जिसे सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस (एसजीई) नाम दिया गया है।