कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में Google Bard के पास ऐसी सुविधा या खासियत होगी कि जब वह internet पर उपलब्ध data में किसी सवाल का जवाब नहीं खोज पाएगा तो वह उस पर नया जवाब या एक नई प्रतिक्रिया पेश कर सकेगा। यह प्रतिक्रियाएं users के location के अनुसार अलग-अलग राय प्रस्तुत करेंगी। तो हम यह कह सकते है कि आने वाले समय मे हमे Google Bard का प्रभाव ChatGPT पर देखने को मिल सकता हैं।